पुलिस को बिना सूचना दिए खाद्य पदार्थ/नाश्ता/खाना बाटना पड़ेगा महंगा।

 


वाराणसी।संज्ञान में आया है कि कुछ लोगों द्वारा खाना/नाश्ता/खाद्य पदार्थ बाटने के नाम पर दो-चार पैकेट खाना/नाश्ता/खाद्य पदार्थ अपने निजी वाहन (दो पहिया/चार पहिया) पर पास चस्पा कर सड़क पर इधर-उधर घुम रहे है व लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है तथा दो पहिया वाहन पर दो-तीन व्यकित सवार होकर घुम रहे है। इससे लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है। इस प्रकार से खाना बाटने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इस तरह से कोई भी व्यक्ति खाना नहीं बाटेगा यदि ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो *उसके विरूद्ध आवश्यक विधिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी*। कोई व्यक्ति खाना/नाश्ता/खाद्य पदार्थ बाटना चाहते है तो वो अपने निकटतम थाना/चौकी के माध्यम से खाना बाटेंगे। *किसी भी तरह से लॉकडाउन के उल्लंघन पर आवश्यक विधिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।*