मुजफ्फरनगर। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा साफ-सफाई आदि के लिए सरकारी विभागों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नगर पालिका, प्रशासन एवं विकास भवन में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।
पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय से होते हुए शिव चौक, झांसी रानी चौक से कचहरी एवं रेलवे रोड से अंसारी रोड होते हुए शिव चौक तक विशेष सफाई अभियान चलाया। नागरिकों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए पर्चे वितरित किए गए। इस दौरान सभासद रानी सक्सेना, सचिन कुमार इंस्पेक्टर संजय सिंह, उमाकांत, मोनिका, गोपीचंद लगभग 75 सफाई कर्मचारी एवं स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी मौजूद रहे। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह, जिला समन्वयक अजय चौधरी ने भोपा रोड पर स्थित ग्रैंड प्लाजा मॉल, रुड़की रोड पर स्थित माया मल्टीप्लेक्स, चंद्रा टॉकिज, बिंदल शोरूम आदि सार्वजनिक स्थलों पर व मॉल में कंपनियों के शोरूम में प्रत्येक घंटे बाद हाइपोक्लोराइट से साफ-सफाई करने को कहा। सिनेमा हॉल के प्रत्येक शो के बाद साफ-सफाई को लेकर चर्चा की गई। ग्रैंड प्लाजा के डायरेक्टर संदीप जैन, माया मल्टीप्लेक्स के डायरेक्टर प्रणव गर्ग ने टीम का सहयोग किया। उधर, विकास भवन में सोमवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। परिसर एवं नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। उधर, शहर भर में लगाए गए पर्चे एवं बैनर स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, प्रशासन एवं अन्य विभागों की ओर से शहर भर में कोरोना से बचाव के पोस्टर एवं बैनर आदि लगाए गए।