मुठभेड़ के बाद दबोचा इनामी बदमाश, मुठभेड़ में हुआ घायल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी० के निर्देशन में दिनांक 03.01.2020 को थाना चिलकाना पुलिस द्वारा पुलिस चौकी टोडरपुर पर रात्रि चैकिग के दौरान समय करीब 00.10 बजे  एक मोटर साईकिल गन्देवड की तरफ आती दिखायी दी। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा चैकिग के लिये रूकने का इशारा किया गया, तो बदमाश पुलिस चौकी के पास आकर हडबडाकर पीछे मुडकर भागने का प्रयास करने लगे जिससे मोटरसाईकिल फिसल कर गिर गयी। बदमाश अपने हाथो मे लिये नाजायज अस्लहो से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए सडक की दायी तरफ जंगल मे भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा टीम बनाकर पीछा किया गया तो बदमाशो की एक गोली का0 149 हरेन्द्र धामा के पेट के दायी ओर आकर लगी।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में 01 बदमाश मोंटी पुत्र स्व० राजसिंह निवासी रायपुर डेरा थाना सरसावा सहारनपुर गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश जंगल की तरफ भागने मे सफल रहा। घायल/गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक अदद तंमचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोका कारतूस 315 बोर एवं 01 मोटर साईकिल बरामद हुयी। फरार बदमाश की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा कांबिंग को जा रही है। घायल/गिरफ्तार बदमाश को इलाज हेतु जिला अस्पताल सहारनपुर में भर्ती कराया गया।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त 15000/- का इनामी है।