पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी जहां सैलानियों के चेहरों पर मुस्कान ला रही है तो वहीं आम लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है। बर्फ की चादर बिछने से सड़कें बंद हो गई हैं। यानी अभी ठंड से दूर दूर तक कोई राहत नहीं है
इस वक्त उत्तराखंड में भयंकर बर्फबारी से रास्ते जाम हो गए। लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया है। बर्फबारी के कारण गंगोत्री-यमुनोत्री नेशनल हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया है।
सौ से ज्यादा गांवों में जबरदस्त बर्फबारी से बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। चारों तरफ बिछी बर्फ अब प्रशासन के लिए मुसीबत खड़ी कर चुकी है। प्रशासन दिन रात इन बर्फों को हटाने में लगा है। जिससे रास्ता खुले और आने जाने वाले लोगों की दिक्कतें कम हो।
औली में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है मगर बर्फबारी के बीच पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। औली पहुंचने के रास्ते बंद है. रोपवे से पर्यटक यहां पहुंचकर मौज मस्ती कर रहे हैं, लेकिन पर्यटकों के लिए मौज मस्ती की बर्फबारी स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत से कम नहीं है।
कश्मीर और हिमाचल में भी आलम यही है। भयंकर बर्फबारी से कश्मीर के कई इलाकों में हालात ऐसे हो गये हैं कि जमीन नहीं दिख रही। बर्फ की मोटी चादर में सड़कें खो गयी हैं। रोजमर्रा की जरुरतों के लिए लोगों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है। पानी जम गया है। हिमाचल में अब भी 400 से ज्यादा सड़कें बंद हैं।
मजदूर लगातार बर्फ को हटाने में लगे है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल दोनों ही राज्यों को आने वाले कुछ दिनों तक मौसम की मार से राहत के आसार नहीं है।
जिस तरह से मौसम का हाल बना हुआ है ऐसे में सीधा संकेत है कि अभी लोगों को ठंड से दूर दूर तक निजात नहीं मिलने वाली है।