सामूहिक आत्महत्या: परिवार को सुसाइड के लिए उकसाने वाला आरोपी राकेश वर्मा गिरफ्तार

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में mass suicide case में मुख्य आरोपी राकेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राकेश वर्मा को मोहन नगर से गिरफ्तार किया गया है. बता दें, 3 दिसंबर की सुबह कृष्णा सफायर सोसायटी में गुलशन ने अपनी पत्नी, मैनेजर और दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली थी.


रिपोर्ट के मुताबिक, 2 दिसंबर की देर रात गुलशन ने पहले अपने 14 साल के बेटे रितिक और 18 साल की बेटी रितिका को गला रेत कर मार डाला. फिर पत्नी परवीन और अन्य महिला संजना के साथ इमारत की 8वीं मंज़िल से कूदकर जान दे दी. इस दौरान गुलशन ने एक दीवार पर लिखा था कि मेरी मौत का जिम्मेदार राकेश वर्मा है. गुलशन ने अपने साढ़ू राकेश को 2 साल पहले करीब 2 करोड़ रुपए दिए थे. राकेश ये पैसे लौटा नहीं रहा था, पैसा लौटने के नाम पर राकेश आनाकानी कर रहा था।


घटनास्थल पर मौजूद गाजियाबाद के SSP सुधीर कुमार सिंह ने कहा, मंगलवार तड़के उन्हें सोसाइटी के गॉर्ड द्वारा सूचना मिली की कृष्णा-अप्रा सफायर की आठवीं मंजिल से तीन लोगों ने छलांग लगा दी है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक व्यक्ति और एक महिला मृत मिले और गंभीर रूप से घायल दूसरी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक के फ्लैट को खोलकर देखा गया तो उसमें लगभग 14 वर्षीय लड़के और लगभग 18 वर्षीय एक लड़की का शव भी मिला.


घटना से पहले भी काफी देर तक फ्लैट से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती रही थीं. उसके कुछ देर बाद ही कॉलोनी के चौकीदार को आठवीं मंजिल की बालकनी से कुछ लोगों के नीचे गिरने की सूचना मिली. अपार्टमेंट के चौकीदारों और यहां रहने वालों ने पुलिस को यह बताया कि घर में दो-दो पत्नियों को लेकर आए-दिन तू तू मैं मैं होती रहती थी. आठवीं मंजिल से कूदे तीन लोगों में दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि तीसरी महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.