पुराने वीडियो पर सफाई देकर फंसे पी चिदंबरम

नई दिल्ली : NRC पर उलझी मोदी सरकार अब अपने कदम रोक चुकी है। मगर हाल ही में संसद में NPR को पास किया जा चुका है। मगर अब विपक्ष NPR को NRC की ओर बढ़ता हुआ कदम साबित करने पर तुली है और केंद्र सरकार हर मुमकिन प्लेटफॉर्म पर ये ही सफाई देने को मजबूर है कि ये NRC नहीं है। वहीं 2010 के नेशनल पॉप्यूलेशन रजिस्टर के लिए तैयार की गई प्रश्नावली में बढ़ाए गए दस सवालों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने में लगा हुआ है।


संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने अपने कार्यकाल में एनपीआर को लागू कर दिया था। भाजपा की ओर से इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो क्लिप्स जारी की जा रही हैं जिनमें कांग्रेस से तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला एनपीआर के फायदे बांच रहे हैं और इसे लागू करने की जानकारी दे रहे हैं। मगर अब कांग्रेस ही इसकी सिरे से मुखालफत करने में जुटी है।हालांकि लोगों ने उन्हीं के ट्वीट पर सवाल दागने शुरु कर दिए कि अगर कोई सवाल जोड़े भी गए हैं तो इसमें गलत क्या है