पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर की सीमा पर छोटे हथियारों से फायरिंग और मोर्टार दागे गए हैं जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया है. इसके बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी शुरू हो गई, शहीद हुए भारतीय सेना के जवान का नाम 'रायफलमैन सुखविंदर सिंह' है। जवाबी कार्यवाई भारतीय सेना की गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना की एसएसजी के दो जवान मारे गए
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना और उनका स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) नियमित तौर पर पाकिस्तान की सुंदरबनी सेक्टर स्थित पोस्ट नथुआ का टिब्बा पर नियमित गोलीबारी करते रहते हैं। इसी दौरान हुई बेसुधी में भारत और पाकिस्तान की ओर से रॉकेट लॉन्चर दागे गए। एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें भी छोड़ी गईं।जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों के बीच हुई बातचीत के आधार पर इस बात का पता लगा कि पाकिस्तानी सेना की एसएसजी के दो जवान भी इसी गोलीबारी में मारे गए हैं असल में भारतीय सेना की यह पोस्ट तीन ओर से पाकिस्तानी सेना की चौकियों से घिरी हुई है,इसीलिए इस पोस्ट पर नियमानुसार गोलीबारी होती रहती है। ऐसे में सेना को निर्देश है कि किसी भी तरह की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए।