भारी बर्फबारी से पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर


उत्तरकाशी जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। लगातार बर्फबारी से पहाड़ों में सफेद चादर बिछ गई है। जिले के करीब 100 से भी ज्यादा गांव बर्फ से ढक गए हैं। पहाड़ों में बर्फबारी से स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो इ शीतकालीन पर्यटन का सीजन ऑन होते ही बड़ा मुनाफे का सौदा साबित होता है।


उपला टनकौर के पुराली गांव के युवा बर्फबारी के बाद शीतकालीन खेलों जैसे आइस स्कीइंग और आइस ट्रैक की संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए पुराली गांव के आइस स्कीइंग स्पॉट की रेकी भी कर रहे हैं। जिससे कि शीतकाल में हर्षिल घाटी में आइस स्कीइंग के चलते शीतकालीन खेलों की सम्भवनाएं बढ़ सकें और साहसिक खेलों को बढ़ावा मिल सके।