सहारनपुर । थाना बेहट क्षेत्र के शाकुंभरी देवी में आई रात में अचानक बाढ़,,
3 दुकानदार बाढ़ की चपेट में आने से बहे,,
एक दुकानदार की मौत दो जिला अस्पताल में भर्ती,,,
मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम-सहारनपुर,, घटनाक्रम के अनुसार थाना बेहट क्षेत्र के शाकुंभरी देवी परिसर में बरसात अचानक होने के कारण रात्रि करीब 2:00 बजे के समय बाढ़ आ गई जिसमें दौरान बाढ़ में काफी दुकानदारों का नुकसान हुआ वही बाढ़ में फंसने के कारण लोहे का लगा एक पुल ढह गया जिसमें फंसकर 3 दुकानदार पानी में बह कर पास के गांव नागल चले गए वही जैसे ही सुबह को परिवार के लोगों द्वारा उन्हें तलाश किया गया तो वह नागल गांव में तीनों दुकानदार पाए गए जिसमें दुकानदार रामपाल 58 पुत्र मंगल सिंह निवासी सद्दा माजरा थाना गागालेडी की मौत हो गई जबकि वही दुकानदार संजीव 25 पुत्र नरेश निवासी मंडला तथा ऋषि पाल 55 पुत्र काटू निवासी सद्दा माजरा को घटनास्थल से परिजनों द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जिन की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि वही मृतक रामपाल अभी घटनास्थल शाकुंभरी देवी में उनका शव पड़ा हुआ है और पुलिस मौके पर तैनात है,मृतक रामपाल की सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है।।
बेहट क्षेत्र के शाकुंभरी देवी में आई रात में अचानक बाढ़,,